जिला कुर्मी विकास संगठन भूमि पूजन हुआ संपन्न.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

जिला कुर्मी विकास संगठन भूमि पूजन हुआ संपन्न....


रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिला कुर्मी विकास संगठन मंडला के अंतर्गत क्षेत्रीय इकाई ग्राम ककैया में सरदार पटेल भवन एवं स्टेच्यू निर्माण हेतु समस्त कुर्मी समाज के वरिष्ठ जन्  एवं युवा इकाई की सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में जिला कुर्मी समाज अध्यक्ष एडवोकेट सीबी पटेल बिछिया जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सकुना उइके जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अरूनधति पटेल ककैया के द्वारा भूमि पूजन किया गया उक्त स्थल पर सरदार पटेल जी की स्टेचू का निर्माण किया जावेगा एवं भवन का निर्माण भी समाज के सहयोग से किया जावेगा क्षेत्र में बहुसंख्यक होने के बाद भी समाज के पास भवन की व्यवस्था नहीं थी भवन बनने से क्षेत्रीय जनों को सुविधा हो जावेगी ककैया मांगा घटिया लफरा बम्हनी अंजनिया खमटीपुर से सामाजिक बंधु उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment