सहायक यंत्री को हटवाने केंद्रीय मंत्री से मिले सरपंच गण इसी सहायक यंत्री को कलेक्टर ने 15 अगस्त पर किया था संमानित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

सहायक यंत्री को हटवाने केंद्रीय मंत्री से मिले सरपंच गण इसी सहायक यंत्री को कलेक्टर ने 15 अगस्त पर किया था संमानित



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की जनपद पंचायत बीजाडांडी में पदस्थ सहायक यंत्री सुमित शुक्ला अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है बीते दिनों ग्राम ओरिया में अमृत सरोवर घटिया निर्माण की वजह से वह गया था जिसके चकते मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। उसके कुछ दिन बाद ग्राम मगरधा में पुलिया निर्माण में घटिया सामिग्री का स्तेमाल कराने की वजह से कई दिनों तक क्षेत्रीय नेताओ व मीडिया की सुर्खियों में रहा। जबकि उक्त सहायक यंत्री पर बहुत दिनों से भृष्टाचार से संबंधित आरोप भी लगते आरहे है। पिछले दिनों क्षेत्र के सरपंचों ने जन सुनवाई में पहुँच कर सहायक यंत्री की शिकायत कलेक्टर से की थी लेकिन उसके बाउजूद कोई कार्यवाही होती नजर नही आई।


सहायक यंत्री को हटवाने केन्द्रीय मंत्री के पास पहुँचा सरपंच संघ

जनपद पंचायत बीजाडांडी में पदस्थ सहायक यंत्री की प्रणाली से क्षेत्र सरपंच सचिव काफी परेशान है जिसकी शिकायत कई बार जिले के आलाधिकारियों से कर चुके है लेकिन उसके बाउजूद उक्त सहायक यंत्री पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई तो सरपंच संघ के पदाधिकारी कल केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से मिले और सहायक यंत्री शुक्ला को जल्द से जल्द हटाने की बात कही वही जिले के सांसद केंद्रीयमंत्री कुलस्ते द्वारा सरपंचों को आश्वासन देते उक्त सहायक यंत्री को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। 


जिस अधिकारी पर आरोप लग रहे क्या उसको संमानित करना उचित है 


वही सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सहायक यंत्री को हटाने के लिए हम लोग कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके लेकिन उस पर कार्यवाही करने की जगह उक्त सहायक यंत्री को संमानित और किया जारहा है। जिसके चलते हमें ऐसा लगा कि हमें लगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा हम जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर उक्त सहायक यंत्री को बढ़ावा दिया जारहा है जिसकी वजह से उसके हौसले और बुलंद होते नजर आरहा थे जब कोई कार्यवाही नही हुई तो हमने उक्त सहायक यंत्री की शिकायत केंद्रीय मंत्री कुलस्ते से की है मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सहायक यंत्री शुक्ला हटा दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment