कांग्रेस के तीन दावेदार हुए एक परधान व गोंड आदिवासी का उठाया मुद्दा भोपाल में कमलनाथ से की गई मुलाकात - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, August 21, 2023

कांग्रेस के तीन दावेदार हुए एक परधान व गोंड आदिवासी का उठाया मुद्दा भोपाल में कमलनाथ से की गई मुलाकात




रेवांचल टाईम्स - मण्डला, आदिवासी बाहुल्य जिले में तीन विधानसभा है जहाँ विधानसभा मण्डला में भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस पार्टी में दावेदारों की संख्या अधिक बताई जा रही है जिसके चलते आगामी समय में विरोध की सम्भावनाएं प्रबल होते दिखायी दे रही हैं। इस विधानसभा में लगातार भाजपा के देवसिंह सैयाम जीतते आ रहे हैं। अब इस विधानसभा में कांग्रेस के तीन दावेदार किशन उइके, श्रीमति उर्मिला उइके, एवं संतोष उइके कह रहे हैं कि क्षेत्र में गोंड आदिवासी की संख्या 98 प्रतिशत है परधान आदिवासी की संख्या कम है पार्टी परधान समाज के व्यक्ति को टिकिट दे देती है इसलिए यहाॅ कांग्रेस चुनाव हार जाती है इन तीनों का कहना है कि हमारे तीन के बीच से प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो हम तीनों मिलकर चुना व लडेंगे और कांग्रेस को विजयी बनायेंगे। विगत दिवस ये तीनों दावेदारों द्वारा अपने समर्थकों के साथ भोपाल पंहुचकर अपनी बात कमलनाथ के समक्ष रखी गई है वहीं दूसरी ओर महिला उम्मीदवार बनाने की माॅग भी उठ रही है। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय नारायणी देवी झा के बाद से मण्डला विधानसभा में महिला विधायक नही बनीं हैं। भाजपा द्वारा पिछले चुनावों में श्रीमति सम्पतिया उइके को प्रत्याशी बनाया था लेकिन वे चुनाव हार गई थीं। अब आगे देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान किसे अपना प्रत्याशी घोषित करता है।


No comments:

Post a Comment