विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पनिका जाति का संभागी स्तर बैठक मंडला में संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, August 21, 2023

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पनिका जाति का संभागी स्तर बैठक मंडला में संपन्न


रेवांचल टाईम्स - मंडला, डिंडोरी, सिवनी ,बालाघाट एवं जबलपुर के पनिका जाति के लोग 250 से ज्यादा संख्या में उपस्थित हुए लंबे समय से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे पनिका जाति  के लोगों को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी 24 अगस्त समय सुबह 10 बजे मुलाकात करने का समय दिए हैं सुनील पनेरिया द्वारा बताया गया है कि कमलनाथ से मुलाकात करने का समय मिलने पर  जाति में उत्साह का माहौल है अधिक से अधिक संख्या में भोपाल जाने के लिए लोग तैयार हैं जिसमें मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर एवं भोपाल के लोग हजारों की संख्या में शामिल रहेंगे 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक पड़वार (डिंडोरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस ) अध्यक्ष नारायण दास टांडिया, विशिष्ट अतिथि श्याम बैरागी, धर्मेंद्र धारया, भुजेंद्र सोनवानी (मंडल अध्यक्ष भाजपा) रूपेश बैरागी (उप सरपंच खेरी)  अतिथि दिनेश सूर्या ,प्रमोद पनेरिय, भोला दास, गंभीर महंत , दयालदास पड़वार, तुलसीदास, अनिल पानेरिया एवं क्षेत्रीय बंधन के विषय में एडवोकेट धर्मेंद्र धारया, कला दास गंगवार ,शंकर दास ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को आने वाले समय के लिए प्रेरित किए  कार्यक्रम का संचालन हीरा बघेल , रूपल बघेल एवं कविंद्र सुरेश्वर द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे सपूत  दास मोगरे, राजकुमार मोगरे ,भक्ति भूषण सोनवानी, कन्हैया दास महेश्वरी,   राजकुमार संत, मुरली दास ,राधे सोनवानी, शशि गायकवाड, टिकैत दास ,मोहन बैरागी, राजेंद्र खैरवार, हेमंत गंगवार, राकेश पनरिया, राकेश धारया, रामदास, अशोक सोनवानी, अमर दास, अश्वनी कुमार पदवार उप सरपंच परसवाड़ा, चंदन बघेल आईटी सेल प्रभारी गोगरी, मनोज सोनवानी मोंटी सलवाह, शिवदास,परवार आदि

No comments:

Post a Comment