नियमों को ताक पर रख ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है सी एम राइज स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण न बलिक बच्चे से कराई जा रही है मजदूरी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

नियमों को ताक पर रख ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है सी एम राइज स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण न बलिक बच्चे से कराई जा रही है मजदूरी...






रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद पंचायत भुआ बिछिया के ग्राम अंजनिया मे करोड़ों की लागत से बन रहे सी एम राइज़ की बिल्डिंग का काम चल रहा है जहाँ पर बड़े बड़े गड्ढे खोदे जा रहे है पर वहाँ पर कोई भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया जिससे कभी भी कोई घटना घट सकती है क्यु की बड़े बड़े गड्डों के आस पास बेरीकेटिंग होनी चाहिए थी बो नहीं की गई है, जिससे विभाग और ठेकेदार के द्वारा बड़ी लापरवाही मौके में देखी जा सकती है, जबकी पास ही रिहाइसी इलाका भी है जहाँ से लोगों के साथ साथ जनवरों का आना जाना होता रहता और पास मे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भी आवागमन होता है जहाँ पर बच्चे भी खेलते रहते है, और मवेसियों भी यहाँ चरते रहते है फिर भी यहाँ पर सुरक्षा के कोई भी पुक्ता इंतजाम ठेकेदार के द्वारा नहीं किये गए है, जब हमने ठेकेदार के एक कर्मचारी अविनेश तिवारी से पूछा तो उन्होंने गोल मोल जबाब देते हुए कहा की एक दो दिनों मे वेरिकेटिंग का इंतजाम करा दिया जाएगा तस्वीरों मे देख सकते है स्कूली बच्चा गड्डों की तरफ कैसे जा रहा है, फिर जब हमने इनके साइड पर देखा तो हमें वहाँ पर ना बालिक बच्चे काम करते दिखाई दिए तो हमने बच्चे से उसकी उम्र पूछा तो बच्चे ने 15/16 साल बताया जबकी ठेकेदार की कर्मचारी अविनेश तिवारी का कहना है की हमारे यहाँ कार्य कर रहे सभी मजदूर 18 प्लस के ही काम कर रहे है जबकी मौक़े में चल रहे कार्य में एक नाबलिक बच्चे को काम करते देखा जा रहा है और श्रम अधिकारी के साथ साथ जिला प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे ठेकेदार पर जो नियमों को ताक पर रख कर नाबालिक बच्चों से काम कर रहे है और कार्य कर रहे श्रमिकों के सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम न करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही होनी चाहिये।

No comments:

Post a Comment