फरार अपराधियो के विरुद्ब मंङला पुलिस का अभियान, थाना बिछिया पुलिस नें 14 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

फरार अपराधियो के विरुद्ब मंङला पुलिस का अभियान, थाना बिछिया पुलिस नें 14 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार



रेवांचल टाईम्स - पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामिली एवं लंबे समय से फरार चल रहें अपराधियो की धरपकङ के लिये लगातार अभियान चलाया जाकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।


इसी तारतम्य में दिनांक 29.08.2023 को थाना बिछिया पुलिस ने माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2153/09 में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा दिनांक 07.09.2009 को जारी स्थायी वारंटी मनी पिता फागू निवासी अजयनगर थाना बिछिया जिला मंडला जो पिछले 14 वर्ष से फरार चल रहा था को थाना बिछिया पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं। 


उक्त स्थाई वारंटी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेन्द्र धुर्वे की टीम उप निरीक्षक एसएस रामटेके, प्रआर गणेश मरावी, आर हेमन्त की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment