रेवांचल टाईम्स - शनिवार को पाटन ब्लॉक के जनसेवा मित्रों ने ग्राम पंचायत बरोदा हाड़ा में पहुंचकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जनसेवा मित्रों द्वारा स्कूली बच्चों और गांव के युवाओं के बीच पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया और युवाओं को युवा दिवस पर जागरूक किया और महत्वपूर्ण जानकारियां युवाओं और स्कूली बच्चों को दी इस दौरान जबलपुर जिले के पाटन ब्लॉक के जनसेवा मित्रों द्वारा सीएम फैलो नित्या शुक्ला के मार्गदर्शन और निर्देशन पर लगातार लोगों के बीच पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान दे रहे हैं शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पाटन ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरोदा हाड़ा में स्कूली बच्चों और गाँव के युवाओं के बीच पहुंचकर युवा दिवस मनाया और जागरुकता के तहत जागरूक किया जनसेवा मित्र पूजा रजक ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माता होते हैं युवाओं को राष्ट्र के विकास में हमेशा अग्रणी रहना चाहिए आज का युवा पढ़ लिखकर ऊंचाइयों को छू रहा है आज का युवा प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है जनसेवा मित्र शिलता राजपूत धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दुनिया भर में युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के साथ साथ उनकी क्षमता को बढावा देने के लिए हर साल 12अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है युवा एक महत्वपूर्ण जनसांख्यिकीक समूह बनाते हैं जिनका स्वास्थ्य मानसिकता और शिक्षा हमारे ग्रह के भविष्य को आकार देने में मदद कर सकते हैं जनसेवा मित्र लोकपाल सिंह विवेक रजक ने गांव के युवाओं और बच्चों को नशे के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद करता है नशे से हमें दूर रहना चाहिए क्योंकि नशे की चपेट में आने से युवा अपने लक्ष्य से भटक जाता है और वो इसका आदी होने पर अपने शरीर का नुकसान तक कर लेता है जनसेवा मित्र जागृति पटेल संदेश रजक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं की समस्या को अंतर्राष्ट्रीय संगठन तक पहुंचाना है जिससे दुनियाभर के नौजवानों को सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के प्रति जागरूक करवाया जा सकें अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं की आवाज को मंच देता है और युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने का अवसर भी देता है
हर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक
वही जनसेवा मित्रों द्वारा युवा दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिले में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से हो रही है शनिवार को जागरूकता के तहत हर घर हर गांव में हर घर तिरंगा प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा जिसके लिए जनसेवा मित्रों ने युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं को जागरूक किया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिले में 9 अगस्त से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के दौरान पाटन ब्लॉक से जनसेवा मित्रों में पूजा रजक शिलता राजपूत लोकपाल सिंह विवेक रजक जागृति पटेल धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर संदेश रजक सहित गांव के युवा और स्कूली बच्चों को जागरूक किया और युवा दिवस का महत्व बताया।
विशाल रजक जबलपुर....
No comments:
Post a Comment