शासकीय जिला पुस्तकालय मे मनाया गया लायव्ररियन डे... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, August 13, 2023

शासकीय जिला पुस्तकालय मे मनाया गया लायव्ररियन डे...



रेवांचल टाईम्स - मण्डला शासकीय जिला पुस्तालय मे श्री मुकेश कुमार लाल प्रभारी लायव्रेरियन के संयोजन -संचालन तथा शासकीय महिला महाविद्यालय के प्राचाये व सुप्रसिद्ध साहित्य कार प्रो0 शरद नारायण खरे के मुख्य आथित्य मे एस. आर. रंगनाथन को सर्म्पित लायव्रेरियन डे अत्यन्त उत्साह के साथ मनाया गया । श्री लाल ने इस दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । प्रो0 शरद नारायण ने पुस्तक पुस्तकालय व पुस्तकालध्य तीनो के संगम को ज्ञान का अनुपन संगम बताया उन्होने तक्षशिला व नांलदा विश्वविद्यालयो की चर्चा करते हुये रंगनाथन के अद्धित्तीय कार्योे का खुलासा किया तथा पुस्तकालय प्रबंधको वैज्ञानिक वर्गीकरण व व्यवस्था प्रदान करने वाले रंगनाथन जी के जीवन परिचय की प्रस्तुति की । अन्य वक्ताओ ने भी अपनी बाते कही । कार्याक्रम मे नियमित पाठको की उपस्थिती रही जिनके नाम इस प्रकार है श्री चन्द्रप्रकाश दुबे, केशेश्वरी धुर्वे, रघुनाथ यादव,महेन्द्र सिंह उइके, अघम वारती, नारेन्द्र शाह धुमकेतु,,मेद्या चतुर्वेदी, ,रितेश झारिया,रोशनी दुबे, गिरीश जंघेला,राजेश झारिया, दिलीप भलावी, नामती सिंह,मुस्कान वंशकार, देवदत्त गुप्ता,,राजेन्द्र यादव,नीरज पेन्द्रेे, तसलीमा, श्वेता महान ।


No comments:

Post a Comment