जागरूकता रथ चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, August 21, 2023

जागरूकता रथ चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक...


रेवांचल टाईम्स - डिंडोरी जिले के विकास खण्ड बजाग निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 मैं मतदाता रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ मे बजाग विकासखंड के प्रत्येक मतदान केंद्र में जाकर मतदाताओं को वीवीपैट एवं बैलट यूनिट का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया। जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन्हें अपने बी एल ओ के पास जाकर नाम  जुड़वाने तथा जो मतदाता अब गांव में निवासरत नहीं है उनका नाम मतदाता सूची से कटवाने तथा  जिन मतदाताओं के नाम में कोई त्रुटि है उसे भी बीएलओ के माध्यम से सुधार करवाने हेतु प्रेरित किया गया। दिन रविवार को मतदाता जागरूकता रथ के सेक्टर प्रभारी बलवंत कुमार साहू तथा जन शिक्षक संजय धुर्वे के द्वारा प्रत्येक केंद्र पर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जागरूकता आभियांन को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी बी एस पंद्राम एवं ब्रजभान सिंह गौतम के निर्देशन मे मतदाता जागरूकता का कार्य विधिवत संचालित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment