अतिथि शिक्षकों, प्रेरकों को सरकार से भारी उम्मीद - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 31, 2023

अतिथि शिक्षकों, प्रेरकों को सरकार से भारी उम्मीद


रेवांचल टाईम्स - मण्डला। अतिथि शिक्षकों और साक्षर भारत मिशन के शिक्षा प्रेरकों को स्थायी या नियमित करने की मांग लगातार शासन प्रशासन से की जा रही है। लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पता चल रहा है कि मप्र की सरकार चुनाव पूर्व इन दोनों का भला करने की सोच रही है पर सरकार की यह सोच परिणाम में नहीं बदल रही है। दोनों को सरकार से भारी उम्मीद है। नागरिक भी चाह रहे हैं कि इन दोनों का भला किया जाये और शीघ्र स्थायीकरण कर रोजगार से जोड़ा जावे।

No comments:

Post a Comment