शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का समापन और पुरस्कार वितरण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 31, 2023

शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का समापन और पुरस्कार वितरण

 



रेवांचल टाईम्स - मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य अजय भूषण की अध्यक्षता में आज दिनांक 29/08/23 राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र में माल्यार्पण के साथ किया गया साथ ही शतरंज प्रतियोगिता के विजेता पुरुष वर्ग में कृष्ण कुमार धुर्वे व महिला वर्ग में भारती मसराम बी.ए.प्रथम वर्ष को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू,वरिष्ठ प्रा.एवं आई क्यू ए सी प्रभारी एस.बी.उरैती, स.प्रा.कविता धुर्वे, पुस्त.अध्यक्ष सी.पी. भानुवंशी, डॉ.किरन सिंह, डॉ.बी.पी. झारिया, डॉ. स्मिता, डॉ.एल.पी. अहिरवार,डॉ.आसफा तबस्सुम, डॉ. लीना शर्मा, डॉ.ओ.पी.पटेल स.प्रा.राकेश साहू, स.प्रा.राजदीप यादव, स.प्रा. पारूल श्रीवास्तव. राकेश साहू, प्रियंका डुडवे, राजेश पाठक, पंकज झारिया, अजय श्रीवास्तव, एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment