करंट मार रहे बिजली के बिल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 31, 2023

करंट मार रहे बिजली के बिल...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला, बिजली बिल अनापसनाप आने की वजह से नागरिक परेशान हो रहे हैं। मप्र के मण्डला जिले के लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है साथ में लगातार अनाप सनाप बिजली बिल दिया जा रहा है। मण्डला जिले की तहसील नैनपुर की ग्राम परसवाड़ा में बरसात में भी बिजली बिल बेहिसाब दिया जा रहा है जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। जून-जुलाई, अगस्त के बिजली बिलों की जांच ग्राम परसवाड़ा सहित संपूर्ण मण्डला जिले में की जाये और वास्तविक बिल दिया जाये। खपत से अधिक बिजली बिल लिया गया है तो भविष्य में बिल में ही समायोजन किया जाये ऐंसी जनापेक्षा है।

No comments:

Post a Comment