2018 से प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी को मंडला कोतवाली ने किया गिरफ्तार.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

2018 से प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी को मंडला कोतवाली ने किया गिरफ्तार....



रेवांचल टाईम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्थाई/गिरफ्तार वारंटियो की तलाश एवं लंबे समय से फरार चल रहें आरोपियों की धरपकङ हेतु निर्देशित किया गया हैं।


इसी तारतम्य में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 475/18 अपराध क्रमांक 250/18 धारा 294, 323, 506 34 भादवि में फरार चल रहें सारंग किरार पिता मदन लाल किरार ईडन गार्डन, सरदार पटेल वार्ड जिला मण्डला के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली मंडला पुलिस टीम द्वारा स्थायी वारंटी को दिनांक 29.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। 

उक्त स्थाई वारंटी गिरफ्तारी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सफीक खान की टीम जिसमे प्रधान आरक्षक रवींद्र परते, आरक्षक नवीन यादव 607, सैनिक मुन्ना 155 शामिल रहें की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment