बस संचालक ने ऑटो चालक से की मारपीट, गुस्साये ग्रामीणो ने किया चक्काजाम ,मामले को लेकर पुलिस की लापरवाही आई सामने,ग्रामीणो ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

बस संचालक ने ऑटो चालक से की मारपीट, गुस्साये ग्रामीणो ने किया चक्काजाम ,मामले को लेकर पुलिस की लापरवाही आई सामने,ग्रामीणो ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे




दैनिक रेवांचल टाइम्स - नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जगह जगह ऑटो संचालकों के द्वारा यातायात व्यवस्था को चौपट करते हुए अव्यवस्था और अराजकता फैला चुके है मनमाने स्टैंड बीच सड़क में ऑटो को रोक देना ये आदद में आ चुकी है।

        वही नगर के एक प्राइवेट बस संचालक द्वारा एक ग्रामीण ऑटो चालक के साथ की गई मारपीट के विरोध मे और पुलिसिया कार्यवाही नही होने से नाराज ग्रामीणो ने बुधवार को  शहडोल पंडरिया राज्यमार्ग    पर सुबह 9 बजे के लगभग   ग्राम भुर्सी मे 1 घंटे का जाम लगा दिया जिससे मार्ग पर दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई जिसके बाद्,मौके पर  पुलिस बल भी पहुंच गया,उसी समय  वन ग्राम चांडा भ्रमण से वापस लौट रहे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने सडक पर लोगो का जमघट देखा तो वाहन रोककर पूरे मामले की जानकारी ली।और  गहमा गहमी के बीच सडक पर् आंदोलनरत ग्रामीणो से सडक  छोड़ने की अपील करते रहे ।परन्तु आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर ग्रामीण अड़े रहे ।कलेक्टर की काफी   समझाइस के बाद जब ग्रामीण कार्यवाही को लेकर् आशवस्त हुए तब कही जाकर यातायात बहाल हो सका।घटना की जानकारी  लगते ही डिंडोरी एस डी ओ पी के के त्रिपाठी ,व एस डी एम वैधनाथ वासनिक भी मौके पर पहुंच गये। पहले  विधायक ओमकार मरकाम,और बाद मे  जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते भी ग्रामीणो के बीच पहुचे।जहा रुदेश परस्ते ग्रामीणो के समर्थन मे आगे आ गये।ग्रामीणो ने  पुलिस पर कार्यवाही ना करने और आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगाया।जिप. अध्यक्ष ग्रामीणो के साथ थाने पहुँचे और आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर अड़े रहे।हलाकि काफी देर बाद बढ़ते दवाव के बीच पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर बस संचालक के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट और बिभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम भुर्सी निवासी ऑटो चालक संतोस परस्ते जब स्कूली बच्चों को लेकर गांव जा रहा था तभी   एक बस संचालक ने रास्ता रोककर ऑटो चालक से मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने मे की थी परन्तु पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की।जिसे लेकर बुधवार को ग्रामीण उग्र हो गये और उन्होंने सडक पर जाम लगा दिया।

No comments:

Post a Comment