नैनपुर नगर को स्वच्छ बनाने नगर पालिका ने किए डस्टस्त बीन का वितरण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 15, 2023

नैनपुर नगर को स्वच्छ बनाने नगर पालिका ने किए डस्टस्त बीन का वितरण



दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। मंडला जिले के  नैनपुर नगर पालिका में स्वच्छता के लिए एक ओर बढ़ता हुआ कदम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत आज नगर पालिका नैनपुर के द्वारा  बुधवारी बाजार क्षेत्र की संचालित दुकानों पर कचरा के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया । डस्टबिन वितरण करते समय लोगों से अपील करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ने कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना नगर को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। डस्टबिन का वितरण किया जाने का उद्देश्य  दुकानों में निकलने वाला कचरा रोड और नालियों में ना फेंका जाए और यह कचरा डस्टबिन में इकट्ठा कर रखा जाए, जब नगर पालिका के द्वारा कचरा गाड़ी और कर्मचारियों को कचरा दिया जाए।  जिससे नगर में साफ-सफाई बनी रहे और आने वाले समय में हमारा नगर स्वच्छता में एक नया आयाम हासिल करें। 

व्यापारियों के बताए अनुसार इस बार डस्टबिन का साइज बड़ा क्वालिटी अच्छी होने के चलते सुविधा होगी। पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद गण भी और सामाजिक कार्यकर्ता डस्टबिन वितरण में साथ नजर आए हैं। डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  राजाराम बरठे,पार्षद  नितिन ठाकुर, सुनील विश्वकर्मा, मोहित झारिया, लक्ष्मी परते, प्रदीप चौरसिया,और गणमान्य नागरिक  कमल जायसवाल, ओंकार यादव,जयंत रंगारी, मिंटू शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment