पत्रकार परिषद का आयोजन उमेश शुक्ला को विशिष्ट लेखन अलंकरण सम्मान.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 15, 2023

पत्रकार परिषद का आयोजन उमेश शुक्ला को विशिष्ट लेखन अलंकरण सम्मान....


रेवांचल टाईम्स - राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला सम्मेलन में संभागीय संगठन सचिव उमेश शुक्ला एडिटर क्राइम भास्कर न्यूज़.com को राष्ट्रीय पत्रकार परिषद भारत कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत बाजपेई राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा चरण मिश्र संपादक बी-टीवी ,प्रदेश अध्यक्ष देव शंकर अवस्थी,समाजसेवी एवं प्रख्यात बिल्डर विशाल दत्त समाजसेवी की अध्यक्षता व अजय तिवारी स्काउट गाइड कमिश्नर के मुख्य आतिथ्य में प्रेम शंकर तिवारी संपादक दैनिक भास्कर, अग्निबाण के संपादक मदन अवस्थी ,पीपुल्स अखबार के संपादक मयंक तिवारी, विनोद पाठक द न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन, द सूत्र के संपादक राजीव उपाध्याय, खबर के संपादक चंद्र शेखर शर्मा, के विशिष्ट आतिथ्य एवं विवेक यादव सत्यजीत यादव शुभम शुक्ला दत्त रेसिडेंसी में आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में विशिष्ट लेखन अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment