किसानों के लिए उपयोगी बन गया लगातार बारिस,किसान भाई धान की रोपाई में व्यस्त, भारतीय किसान संघ डिंडोरी ने किसानों को समय में धान की बुबाई और रोपाई करने का किया अपील - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 10, 2023

किसानों के लिए उपयोगी बन गया लगातार बारिस,किसान भाई धान की रोपाई में व्यस्त, भारतीय किसान संघ डिंडोरी ने किसानों को समय में धान की बुबाई और रोपाई करने का किया अपील



दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी-खेती किसानी का मौसम आ गया है क्षेत्र के किसान बंधु कृषि कार्य में जुट गए है हर गाँव के खेत खेत में किसान परिवार दिखाई देने लगे है और किसानी के काम में लगे है।भारतीय किसान संघ डिंडोरी के जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने किसान बंधुओं से अपील किया कि किसान भाई 14 से 21 दिन में धान के पौधे की रोपाई करे जिससे पौधे के सत प्रतिशत सम्भलने की संभावना रहती है। धान की फसल की जुताई बुबाई में ट्रैक्टर के इंतजार में देरी न करें कोई भी साधन अपनाकर समय पर खेती का कार्य करें जिससे पौधे को समय समय पर पानी मिलता रहता है। खेती में देरी करने से फसलों के पैदावार में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

No comments:

Post a Comment