लोकायुक्त जांच में फंसे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राममोहन तिवारी को बना दिया विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी लोक शिक्षण संचालनालय की कारगुजारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 10, 2023

लोकायुक्त जांच में फंसे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राममोहन तिवारी को बना दिया विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी लोक शिक्षण संचालनालय की कारगुजारी

 


जबलपुर।  लोकायुक्त लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जिनके बेनामी संपत्ति बनाई है। यहां तक कि आईएएस अधिकारियों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय इसके विपरीत जाकर काम कर रहा है। ताजा मामला पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और मॉन्टेसरी प्राचार्य राम मोहन तिवारी से जुड़ा है। दरअसल लोक आयुक्त शिक्षण संचालनालय भोपाल ने  राम मोहन तिवारी को संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय संभागीय कार्यालय जबलपुर में विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है जबकि राम मोहन तिवारी पर लोकायुक्त में रिश्वत लेने का मामला दर्ज है जिसकी जांच भी जारी है। श्री तिवारी को विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाए जाने के बाद शिक्षा विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। 


कई विवादों में फंस चुकें है पूर्व डीईओ

लोकायुक्त जांच में फंसे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कई मामलों में फंस चुकें है। जानकर हैरानी होगी लोकायुक्त जांच प्रचलन में होने के बाबजूद लोक शिक्षण संचालनालय ने राममोहन तिवारी को विधि प्रकोष्ठ का प्रभार सौंप दिया। यहां तक कि लोकायुक्त कार्रवाई होने के बाबजूद राममोहन तिवारी को मॉन्टेसरी स्कूल प्राचार्य से पद से अलग नहीं किया। 


ये था मामला

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राममोहन तिवारी जबलपुर शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में पदस्थ थे। 12 अक्टूबर 2021 को लोकायुक्त ने कार्यालय में रेड मारते हुए ज्वाइन डायरेक्टर राम मोहन तिवारी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। कार्यालय में कार्यरत महिला चौकीदार अनीशा बेगम ने लोकायुक्त में शिकायत की थी की ज्वाइन डायरेक्टर राम मोहन तिवारी उनसे 21000 की रिश्वत मांग रहे हैं महिला कर्मचारी का आरोप था कि कुछ दिन पहले कार्यालय से तीन कंप्यूटर चोरी हुए थे जिसका खामियाजा उसके स्तर पर छोड़ा गया और पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए ज्वाइन डायरेक्टर राम मोहन तिवारी ने महिला कर्मचारी से 21000 की मांगी थी महिला की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने  ज्वाइन डायरेक्टर कार्यालय शिक्षा विभाग में रेट करते होगे राम मोहन तिवारी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment