मनाया गया 24वां स्थापना दिवस राजूसा स्कूल में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं , स्थापना दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 10, 2023

मनाया गया 24वां स्थापना दिवस राजूसा स्कूल में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं , स्थापना दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

 


दैनिक रेवांचल टाईस - डिडोरी  स्थानीय राजूसा हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आज 24 वें स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मति ऊसा राजपूत एवं संस्था के प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह द्वारा मां वीणा वादिनी के पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें ड्राइंग कांपटीशन, गुड हैंडराइटिंग हिंदी एवं इंग्लिश कंपटीशन, राइटिंग स्पीड कंपटीशन, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजित हुईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, समूह गायन जिनमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि राजूसा हायर सेकेंडरी स्कूल नई शिक्षा नीति एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के नियमों का पालन करते हुए बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सन 2000 से संचालित यह संस्था डिंडोरी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक, आध्यात्मिक, नैतिक सामाजिक एवं शारीरिक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है जिससे जिले के विद्यार्थियों का पलायन रोका जा सके। विद्यालय में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी है हिंदी के महत्व को समझते हुए हिंदी विषय को विशेष ध्यान देकर पढ़ाया जाता है वर्तमान में आधुनिकता को देखते हुए स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य, विद्यार्थी हेतु रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान के लिए विभिन्न प्रयोगशाला, विद्यार्थी हेतु प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी हेतु  पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब के साथ अनुभवी शिक्षक, संगीत के विभिन्न वाद्य यंत्रों का भी प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाता है शारीरिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से इनडोर एवं आउटडोर गेम्स भी खिलाए जाते हैं समय-समय पर विद्यार्थियों को कौशल विकास से संबंधित गतिविधियां शैक्षणिक भ्रमण, शारीरिक व्यायाम भी कराए जाते हैं विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, अग्निशामक यंत्र एवं अन्य उपयोगी सुरक्षा उपकरणों भी विद्यालय में लगाया गया है। मुख्य अतिथि ऊसा राजपूत ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे देश के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएँ दें इसी सपने के साथ इस स्कूल की नींव रखी गई थी और वर्तमान में राजूसा से पढे़ विद्यार्थी थल सेना, बैंकिग सेवा एवं अन्य शासकीय सेवाओं में चयनित होकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमति विधि तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।


 प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता

ड्राइंग कांपिटीसन में कक्षा नर्सरी से हर्ष मसराम प्रथम, पावनी बरमैया द्वितीय तथा माधुरी साहु तृतीय स्थान पर, कक्षा एल.के.जी. में परिधि झारिया प्रथम, आरूषि पटेल द्वितीय तथा धनिष्ठा पूषाम तृतीय स्थान पर, कक्षा यू.के.जी. में चेतन्या श्याम प्रथम, रिया साहू द्वितीय एवं वैष्नवी नामदेव तृतीय स्थान पर और कक्षा पहली नेहल कोकड़िया प्रथम, प्रियांषी मरावी द्वितीय तथा यष्वनी बर्मन तृतीय स्थान पर रहे। गुड हेंड राइटिंग कांपटीसन का आयोजन कक्षा दूसरी से कक्षा चैथी तक विद्यार्थियों के बीच किया गया जिसमें तोसनलता यादव प्रथम, रिदिमा ठाकुर द्वितीय एवं सौम्या उसराठे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पीड राइटिंग कंपटीसन का आयोजन कक्षा छंटवी से आठवीं तक के विद्यार्थियो के बीच किया गया जिसमें शीतल परते प्रथम, माही ठाकुर द्वितीय तथा जयंत कुमार सल्लाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को ‘शिक्षा का महत्व‘ के विषय में निबंध लिखना था। इस प्रतियोगिता में रूचि मिश्रा प्रथम, दिव्यांषी बर्मन द्वितीय तथा वेद प्रकाश मार्को तृतीय स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment