पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण में जिले को राज्य स्तर पर चतुर्थ स्थान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, July 2, 2023

पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण में जिले को राज्य स्तर पर चतुर्थ स्थान



 

मण्डला 2 जुलाई 2023

                1 जुलाई को आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण एवं राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ कार्यक्रम शहडोल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडला जिले के 18026 हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति में मंडला जिला राज्य स्तर पर चतुर्थ स्थान पर है।

                इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल कार्यक्रम का प्रसारण जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में किया गया जिसमें पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण की कार्यवाही भी की गई। कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण मंडला जिले में 18026 हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण किए गए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार शेष ईकेवाईसी की कार्यवाही आशा कार्यकर्ता एवं रोजगार सहायकों द्वारा पूर्ण कर पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण किया जा रहा है।

       

2108 लोगों को सिकलसेल जेनेरिक स्क्रीनिंग कार्ड वितरित

 

                प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सिकलसेल एनीमिया के मरीजों के चिन्हांकन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिकलसेल के मरीज के चिन्हांकन के उद्देश्य से शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान संभावित मरीजों की जांच की गई। बताया गया कि जिले मंे 2108 लोगों को सिकलसेल जेनेरिक स्क्रीनिंग कार्ड एवं उपचार तथा फॉलोअप पुस्तिका का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment