बाढ़ के दौरान खतरनाक स्थलों पर न जाएँ - कलेक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, July 2, 2023

बाढ़ के दौरान खतरनाक स्थलों पर न जाएँ - कलेक्टर



 

मण्डला 2 जुलाई 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिलेवासियों से अपील की है कि बाढ़ के दौरान खतरनाक स्थानों पर न जाएं। इसी प्रकार पुल पर पानी होने की दशा में पुल आदि भी पार न करें। उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को इस संबंध में आवश्यक समझाईश दें कि बाढ़ एवं ख़राब मौसम के दौरान ख़तरनाक या दुर्घटना संभावित स्थानों पर न जाएँ।

No comments:

Post a Comment