दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला- जनजातीय विभाग द्वारा जिले के शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में गुणवत्ता हींन मरम्मत कार्य कराया जारहा है वही पूरे प्रमाणिकता के साथ रेवांचल टाइम्स द्वारा गुणवत्ता हींन निर्माण कार्य की खबरे लगातार प्रकाशित की जारही है जिसके चलते संबंधित विभाग प्रमुख सहित तकनीकी अधिकारी की पोल खुलती हुई नजर आरही है इसी तारमत्म्य में जनजातीय विभाग मंडला के सहायक आयुक्त रविवार के दिन गुपचुप तरीके से बीजाडांडी और नारायणगंज क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण करने पहुँचे और ठेकेदार की लग्जरी गाड़ी में बैठक कर संबधित मरम्मत कार्यो का निरीक्षण किया।
क्या छुपाना चाहते है सहायक आयुक्त जो रविवार के दिन निरीक्षण करने पहुँचे-?
जनजातीय विभाग मंडला द्वारा जिले की शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता हींन निर्माण कार्य कराए जारहें जिसकी खबरे लगातार रेवांचल टाइम्स में प्रकाशित की जारही है लेकिन उसके बाउजूद जनजातीय विभाग द्वारा संबंधित तकनीकी अधिकारी व ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही की जारही है ऊपर से घटिया निर्माण को दबाने व संबधित लोगो को बचाने हेतु आज रविवार के दिन जनजातीय विभाग मंडला के सहायक आयुक्त विजय तेकाम ठेकेदार की लग्जरी गाड़ी में घूमते हुए मरम्मत कार्यो का निरीक्षण करते नजर आए। सहायक आयुक्त द्वारा रविवार के दिन गुपचुप तरीके से किए गये निरीक्षण पर क्षेत्रीय जनप्रतिधि सवाल खड़े कर रहे है। बीजाडांडी व नारायणगंज क्षेत्र की शिक्षा समिति के सदस्यों का कहना है जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त उक्त मामले को दबाना चाहते है इस लिए ठेकेदार के साथ मिलकर चुपचाप घटिया मरम्मत कार्यो का निरीक्षण कर रहे है। साथ ही क्षेत्रीय नेताओ ने कहा अगर संबंधित उपयंत्री या ठेकेदार पर कार्यवाही नही हुई तो हम धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
इनका कहना
जनजातीय विभाग सहायक आयुक्त विजय तेकाम से पूछा फोन पर शैक्षणिक संस्थानों के निरीक्षण के बारे में तथा गुणवत्ता के बारे में पूछा गया तो श्रीमान ने लड़खड़ाती आवाज में कहा निरीक्षण चल रहा और फोन काट दिया द्वारा फोन लगाने पर उनका फोन नेटवर्क के बाहर बताने लगा।
No comments:
Post a Comment