किसानों के 16 सूत्रीय मुद्दों का निराकरण नहीं करने पर भारतीय किसान संघ ने किया संकेतिक धरना प्रदर्शन
भारी बारिश के बीच किसान नेताओं ने खेती किसानी के मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन को चेताया
डिंडोरी- क्षेत्र के किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर विगत दिनों भारतीय किसान संघ डिंडोरी ने 16 सूत्रीय माँगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था जिसका महीनों बीत जाने के बाद भी शासन और प्रशासन के द्वारा निराकरण नहीं किया गया है।
किसानों के मूलभूत मुद्दे को लेकर की जा रही किसान संघ रैली आंदोलन ज्ञापन कार्यक्रमों को प्रशासन के द्वारा राजनीतिक कार्य कहा जा रहा है जो कि क्षेत्र के किसानों का अपमान है।
किसान संघ ने आज चार विषयों को लेकर पुन: ज्ञापन दिया जिसमें कृषि विभाग द्वारा विगत वर्ष बीज वितरण किया गया जिसमें 80% अनुदान राशि किसान के खाते में डाली जानी थी किन्तु अभी तक अनुदान की राशि नही पहुंची है जिसे तत्काल दिया जावे , इसी प्रकार वन विभाग के द्वारा काष्ठ लाभांश की राशि ग्रामीणों के खाते में दिया जाना था किन्तु ग्रामीण को कम राशि नगद देकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच किया जावे।
इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग किसानों को पौधे का वितरण करे जिससे किसान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर सके । इसी प्रकार शासन की विभिन्न योजनाओं प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जावे जिससे किसानों को योजनाओं की जानकारी लग सके।
आज के इस आंशिक हड़ताल में जिला तहसील के भारतीय किसान संघ के दायित्ववान किसान नेताओ ने भाग लिया जिसमे भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द, जिला मीडिया प्रमुख पत्रकार भीम शंकर साहू, जिला सदस्य उदय सिंह, तहसील शहपुरा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया, प्रचार प्रमुख बसंत उद्दे, बस्तरा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह,देवसिंह सहित किसान जगदीश सिंह दादा उपस्थित रहे है ।
No comments:
Post a Comment