प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कार्यक्रम शहडोल में शामिल होने जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 1, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कार्यक्रम शहडोल में शामिल होने जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई



दैनिक रेवांचल टाइम्स- डिंडोरी... डिंडोरी और अनूपपुर जिले के बीचो बीच के ग्राम पंचायत बगदरा में शहडोल जा रही बस क्रमांक MP 28P0212 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई ग्राम पंचायत बगदरा घाट में पलट गई जिसमें 4 लोगों को गंभीर चोटें आई और कुछ अन्य लोग घायल भी हो गए जानकारी लगते ही तत्काल डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा एवं गड़ा सरई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई एवं तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपपुर वा र्डिंडोरी रेफर किया जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 40 लोग सवार थे सभी लोग शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे

No comments:

Post a Comment