रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में जबलपुर मंडला नेशनल हाइवे तीस जो सालों से निर्माणधीन है और पता नही की कब तक हो पायेगी पूरी इस सड़क में चलने वाले लोग आए दिन घटना दुघर्टना से होकर निकल रहा है और सालों से बन रही इस सड़क में पता नही कितने लोक असमय काल के गाल में समा चुके है पर इस जिले में बैठे जिम्मेदारो का कही न कही गैरजिम्मेदाराना रवैया नजर आ रहा है और आये दिन इस रोड में जाम लगा रहता है दो घण्टे की रास्ते मे घण्टो का सफर बन गया है जबलपुर और जिंदगी मौत का सफर है बनकर रह गया है मंडला जबलपुर पर करे भी तो क्या और जाए भी तो कहा वही बारिश होते ही जगह जगह जाम का सामना करना पड़ता है वही जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम से मंडला जबलपुर हाईवे पर गड्डे में एक ट्रक फंसने के कारण एक भारी जाम लग गया है। इस ट्रक के फंसने की वजह से जबलपुर और मंडला के बीच मार्ग पर काफी समय से समस्या हो रही है। यह खबर के अनुसार 20-21 घंटे तक यह जाम जारी रहा है।
इस समस्या को हल करने के लिए टिकरिया पुलिस ने 20 घंटे के हाईवे जाम को हटाने के लिए कठिन प्रयास किए हैं। वे ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए लगे हुए हैं।
जबलपुर और मंडला की ओर आने वाली बसों का आवागमन निवास साइड से हो रहा है। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कूडामैली के नजदीक बन रहे ब्रिज के डायवर्सन की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है। अभी तक इसमें सुधार नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment