दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला ।सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, रोजाना कहीं ना कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में मंडला नैनपुर रोड में शुक्रवार को अलीपुर में तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अनियंत्रित ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इसमें युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही महिला गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि युवक के दोनों पैर ट्रक की चपेट में आने से चटनी की चटनी की तरह पिस गए। बता दे कि इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है, आए दिन हो रही दुर्घटना के बावजूद ट्रक चालक रफ्तार को लेकर मदहोश नजर आ रहे है। उन्हे किसी की जिंदगी से कोई मूल्य नहीं है। बेकसूर मुसाफिर आए दिन भारी वाहनों को चपेट में आकर कहीं अपने बेटे को, तो कही अपने पति को खो रहे हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ वाकिया नैनपुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम अलीपुर के पास हुआ। जहां सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक दंपति को अपनी चपेट में लेकर कम से कम 100 मीटर तक घसीटा।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोगों के चिल्लाने के बाद भी ट्रक चालक अनसुना करता रहा। पति पत्नी दोनो गाड़ी सहित रोड में ट्रक में फंसे घसीटते रहे और नतीजा यह हुआ कि उस नौजवान युवक ने अपने दोनो पैर हादसे में पिस गए। हादसा इतना भयानक था कि लोगों का दिल दहल गया। युवक रोड किनारे पड़ा रहा, दोनो पैर घुटनों के नीचे से अलग हो गए, पत्नी अलग रो रो कर चिल्लाती रही, मेरे पति को बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने और समाज सेवी दीपक शर्मा द्वारा फोन कर पुलिस को सूचना दी। तब कहीं जा कर गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को चंपा शर्मा एंबुलेंस में सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल पति को तुरंत रैफर कर दिया। उसके बाद पत्नी को भी मंडला रैफर कर दिया गया। जहा जबलपुर मेडिकल में उपचार के दौरान शिवराम की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक थाना क्षेत्र बम्हनी बंजर के ग्राम धनपुरी चौंकी पांडीवारा का रहने वाला था। घायल का नाम शिवराम मसराम और पत्नी सरोज बताए जा रहे है। बताया जा रहा ही प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा ड्राइवर की आक्रोशित भीड़ ने लापरवाह चालक के ऊपर कठोर कार्यवाही करना चाहिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है आगे की जांच जारी है।
Saturday, July 1, 2023

बेकाबू ट्रक ने रौंद मोटर साइकिल को
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment