सर्पदंश से नाबालिग नबालिक युवती की मौत , मार्ग अवरुद्ध होने से समय पर नही पहुंचा 108 वाहन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 1, 2023

सर्पदंश से नाबालिग नबालिक युवती की मौत , मार्ग अवरुद्ध होने से समय पर नही पहुंचा 108 वाहन


दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी बरसात का मौसम  आते ही ग्रामीण क्षेत्रो मे जीव जंतुओ से होने वाली घटनाओ का खतरा बढ़ गया है सर्प दंस की घटनाओ मे भी इजाफा हुआ है ऐसे मे लोग असमय अपनी जान गवा बैठते है ऐसी ही एक घटना थानांतर्गत ग्राम मिडली के ताला मे घटी जहा एक किशोरी को जहरीले साप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई

सुक्रवार सुबह      मृतक विमला पिता रज्जू कुशराम उर्म 14 वर्ष निवासी ताला बुचवा अपने ही घर में एक बहन दो भाई के साथ  जमीन पर सोई हुई थी सुबह 5 बज केे लगभग उसे जहरीले  सर्प ने डस लिया घटना के बाद परिजनों ने 108 वाहन को फोन किया गया लेकिन पूर्व सरपंच धोखल धुर्वे के बताये अनुसार मिढली और बजाग के बीच में नहर की साफ-सफाई हो रहा थी इस कारण वाहन समय पर नहीं पहुंचा पाया मजबूरी मे परिजन बालिका को लेकर लगभग 12 से 15 किलोमीटर घुमते हुए तरच नीलकोन्हा होते हुए घंटो बीत जाने के बाद वाहन के पास पहुचे तब जाकर बजाग समुदायिक् स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार हेतु भर्ती किया गया हालांकि काफी देर होने से  शरीर में काफी जहर फेल  चुका था और नाबालिग़ को अपनी जान गवानी पडी। गौर तलब है की आज भी ग्रामीण क्षेत्रो मे सडक की खरावी या अन्य कारणों से आवश्यक सेवायो वाले वाहन नही पहुंच पाते ऐसे मे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी कभी लोगो को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है

No comments:

Post a Comment