रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड नैनपुर और निवारी में खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ था। क्योंकि नैनपुर में खाद बीज विक्रेता बिना पंजीयन के शासन की आंख में धूल जनता को जमकर लूट रहे है।मगर प्रशासन की अनदेखी के चलते खाद बीज विक्रतायो के हौसले बुलंद हो चुके जिसके कारण प्रशासन और कृषि विभाग के निरीक्षण के दौरान अधिकतर खाद विक्रेताओं के यहां खाद का रखरखाव नियमानुसार नहीं पाया गया इसी निरीक्षण के दौरान भारत कृषि केंद्र निवारी का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई और यह पाया गया की दुकानदार के द्वारा बिना बीज लाइसेंस के अलग अलग प्रकार के बीजों का विक्रय किया जा रहा था अतः विभाग द्वारा उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार दुकान को तत्काल बंद कराया गया। वही जानकारी के अनुसार भारत कृषि केंद्र निवारी के द्वारा भारी मात्रा में दवाई और बीज का विक्रय किया गया है। और राजस्व की हानि पहुंचाई गई है। जबकि भारत कृषि केंद्र का पंजीयन समाप्त हो चुका था। और दस्तावेजी गड़बड़ी पाई गई है।
ये रहे अधिकारी और कर्मचारी
इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी पी एस वरकड़े ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नैनपुर राजेश्वरी भलावी और विमल मसराम उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment