जिले में चल रहे सीवर लाइन के घटिया निर्माण को लेकर पार्षदो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन की ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 11, 2023

जिले में चल रहे सीवर लाइन के घटिया निर्माण को लेकर पार्षदो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन की ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग....








रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले के नगर से गाँव गाँव मे सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। कार्य प्रांरभ से ही सीवर लाईन के ठेकेदार के द्वारा अनिमत्तिया की जा रही जिसके चलते आये दिन घटना दुर्घटना घट रही है और इस कार्य के चलते आम जन परेशानियों का सामना कर रहे है। आये दिन सीवर लाईन का जो कार्य चल रहा है जिसकी आये दिन जिला प्रशासन से लेकर राजधानी तक शिकायते हो चुकी है पर कार्यवाही के नाम पर शून्य है। 

       वही सीवर लाइन प्रोजेक्ट में घोर लापरवाही एवं भारी भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षद दल ने ज्ञापन सौपा और की सीवर लाइन ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग के है। वही पार्षद का एक दल सीवर लाइन ठेकेदार के विरोध में और नगर में कार्यों को लेकर हो रही अनियमितताओं को लेकर कलेक्ट्रेट बाहर इकट्ठे होकर मंडला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की और इस सीवर लाइन के कारण नगर से लेकर आसपास की ग्रामीण आंचलों तक स्थानीय लोग परेशान हो चुके है। सीवर लाइन में जो कार्य चल रहा है वह ग्रमीण से लेकर नगर तक घटिया निर्माण हो रहा है जगह जगह बारिश के पानी के चलते जगह जगह गड्ढे हो चुके है और इन गड्डो के कारण वाहनों और लोग आए दिन उन गड्डो के शिकार हो रहे हैं, सीवर लाइन का जो कार्य चल रहा है वह बहुत ही निम्न क्वालिटी का हो रहा है।

         सीवर लाईन में पर्याप्त अनियमितताएं जारी है। लो क्वालिटी का मटेरियल इनके द्वारा उपयोग किया गया है और जहां जहां इनके द्वारा गड्ढे खोदे जाते हैं दो-तीन महीने तक भरे ही नहीं जाते और जो भरे भी जाते हैं केवल मात्र दिखावे के लिए जो जल्द ही धंस जाते हैं। 

        जिले में हुई पहली ही बरसात में सीवर लाइन ठेकेदार की पोल खुल चुकी है कहीं रोड बह गई है कहीं सुरंग बन गई है। कहीं गाड़ियां फंस रही हैं कहीं एक्सीडेंट हो रहा है और तो और शहर में पेयजल लाइट की व्यवस्था सीवर वालों के कारण चौपट हो चुकी हैं।

      इन्हीं सब अनियमितताओं को देखते हुए पार्षद का एक दल कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें प्रमुख रुप से नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा और 19 पार्षदों के दल ने सीवर लाइन के कार्यों से असंतुष्ट होकर हस्ताक्षर कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं। जिसमे पार्षद आशा मसकोले, अनिल दुबे, ज्योति चौरसिया, ज्योति बाजपेई, ज्योति मलिक, प्रतिमा साहू, हाजी मोहम्मद गनी, सुधीर मिश्रा, विनय वरदानी, पूर्णिमा धुर्वे, मनीषा तिवारी, माया गुप्ता, सुलक्षणा मसकोले, बृजेश जसवानी, दिलीप नंदा, अनीता दिनेश चौधरी, नरेश सिंधिया, प्रीति राय, बंदना कछवाहा ने प्रमुखता से हस्ताक्षर कर हो रहे सीवर लाइन के कार्य के ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने कि मांग की है।

No comments:

Post a Comment