दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी- धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति जन जन के बहुमूल्य जीवन को स्वस्थ और आनंदमय बनाने के लिए अनेक स्तर पर कार्य कर रही है जिनमें से एक है पौधारोपण महाअभियान चलाकर वृक्षारोपण करना और पौधे के महत्व को आमजन के मानस पटल पर बैठा देना।
समिति के शुभ कार्य को मीडिया में देखकर आमजन और अनेक संगठन समिति के साथ जुड़कर पौधारोपण कर रहे है,रविवार को ग्राम करौंदी निवासी पंडित बबलू महाराज और भारतीय किसान संघ के किसान नेता पत्रकार भीमशंकर साहू ने धार्मिक महत्व के पूजनीय पौधा वटवृक्ष के पौधे का रोपण माँ नर्मदा तट मालपुर में परम पूज्य बच्चू महाराज के आश्रम के समीप पौधारोपण और पौधे के सुरक्षा का समुचित प्रबंध किया। समिति ने लगातार 59वां रविवार किया पौधारोपण रविवार के पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू,भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी और प्रदेश स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त क्रांतिकारी पत्रकार भीमशंकर साहू,बसंत उद्दे,करौंदी निवासी पंडित बबलू महाराज और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment