कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 1, 2023

कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा

 


 

मण्डला 1 जुलाई 2023

     कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी विभागों के जनू माह के लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय-सीमा में समुचित निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाड़ली बहना योजना से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उनके निराकरण के लिए सकारात्मक पहल करें। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर तथ्यात्मक जवाब अंकित करें। शिकायतों के निराकरण में राज्य के औसत से बेहतर रहने का प्रयास करें। उन्होंने बी, सी तथा डी ग्रेड में आने वाले विभागों को अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 50 दिवस के अधिक के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment