तत्काल श्रवण यंत्र मिलने से सुरेश ने प्रसन्नता व्यक्त की जनसुनवाई में मिला तत्काल लाभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 11, 2023

तत्काल श्रवण यंत्र मिलने से सुरेश ने प्रसन्नता व्यक्त की जनसुनवाई में मिला तत्काल लाभ



 

मण्डला 11 जुलाई 2023

            जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में आने वाली समस्या का यथासंभव शीघ्र एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है।

            इसी क्रम में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे पड़रिया नारायणगंज निवासी सुरेश कछवाहा ने श्रवण यंत्र प्राप्त करने के संबंध आवेदन दिया। सुरेश ने बताया कि दिव्यांग होने के कारण मुझे सुनने में बहुत परेशानी होती है। मुझे श्रवण यंत्र प्रदान किया जाए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर मौके पर ही श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। श्रवण यंत्र पाकर सुरेश कहते हैं कि समस्या का मौके पर ही निराकरण हो जाने से मैं बहुत खुश हूं और मैं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद करता हूं। 

No comments:

Post a Comment