दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधिक तत्वों के विरूद्ध एवं अपराध की सूचना पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- पुलिस थाना कोतवाली मे फरियादी शिवम कछवाहा निवासी रामबाग थाना महाराजपुर दिनांक 07/07/2023 को दिन में मैं अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल से मण्डला आये थे, मैं चिलमन चौक से पुलिस पेट्रोल पम्प पेट्रोल डलवाने के लिए आ रहा था तभी रास्ते में चौपाटी के सामने पीछे से एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आये और मेरी मोटर सायकल में पीछे बैठी पत्नी छाया कछवाहा के हाथ में रखा हेण्ड बैग छिनकर वहां से तेजी से भाग गये। बैग छिनने से मेरी पत्नी अनियंत्रित होकर गिर गयी जिससे उसके दाहिने पैर में चोट आई है। जब वे दोनो भाग रहे थे तब मैने उन्हें देखा था गाड़ी में इशान यादव और विशाल पटेल थे दोनो यही मण्डला के रहने वाले है इसलिए मै दोनो को जानता हूं। बैग में करीब 400 रूपये और मोबाईल रियलमी कम्पनी का नार्जो 10 माडल का एण्ड्राईड फोन कीमती करीबन 12,000/- रूपये है रिपोर्ट पर अप.क्रं. अप.क्र. 462/23 धारा 392 भादवि कायम किया जाकर तलाश की जा रही थी।
मामले में विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि विशाल उर्फ विक्की पटेल एवं ईशान यादव लालीपुर तरफ मोटरसाईकिल से जा रहे है जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर लालीपुर चौराहा मे पकड़ कर पूछताछ किया जिन्होने उक्त घटना को दोनो के द्वारा अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों से चोरी गया पर्स एवं पैसे तथा आरोपियों द्वारा घटना स्थल में प्रयुक्त बाईक होंडा ड्रीम न्यू जप्ती किया गया। मोबाईल के संबंध में पुछे जाने पर मोबाइल 2000 रूपये मे बेचना बताये। दोनो आरोपियो को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। मामले में मोबाईल खरीदने वाले आरोपी की तलाश मंडला पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में - उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उनि लक्ष्मी पुष्पकार,आरक्षक अमित गरयार, मानसिंह, सुंदर भलावी, संतराम भलावी, केशव मरावी
No comments:
Post a Comment