जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं आवेदकों की समस्याएं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 11, 2023

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं आवेदकों की समस्याएं

 


 

मण्डला 11 जुलाई 2023

            जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिष्चित करें। उन्होने विभिन्न आवेदनों के मौके पर ही निराकरण के निर्देष दिए। जनसुनवाई में 106 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, संयुक्त कलेक्टर हुरेन्द्र घोरमारे, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके ने भी जनसुनवाई मंे पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनी।

            जनसुनवाई में त्रुटिसुधार, वृद्धापेंशन, किसान कल्याण योजना, नलजल योजना, जीवन ज्योति बीमा, पेंशन सहायता, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार, मजदूरी भुगतान, स्वास्थ्य सहायता सहित अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

No comments:

Post a Comment