मण्डला 9 जुलाई 2023
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं ताकि जिससे कि पीड़ित बच्चे निरोग हो सके।
इसी तारतम्य में ग्राम पाठा देवगांव वार्ड-15 विकासखण्ड निवास की
निवासी राधिका कुंजाम पिता बबलू कुंजाम उम्र 8 वर्षीय बालिका के लिए
बाल हृदय उपचार योजना वरदान साबित हुई। इस योजना के लाभ से अब राधिका बिलकुल
स्वस्थ है। बेटी को स्वस्थ देखकर माता-पिता की खुशी भी देखते ही बनती है।
राधिका के पिता ने बबलू कुंजाम बताते हैं कि बेटी जब
दौड़ती-खेलती थी तो जल्दी थक जाती थी। सांस की गति भी तेज हो जाती थी। आंगनबाड़ी
स्कूल में आर.बी.एस.के. की टीम के डॉक्टर अजय खांडेल ने बच्ची का स्वास्थ्य
परीक्षण किया। जाँच के दौरान पता चला कि बालिका राधिका को हृदय संबंधी तकलीफ है।
टीम के चिकित्सक ने माता-पिता से बालिका के जन्म से अभी तक की जानकारी ली। टीम के
चिकित्सक द्वारा बच्ची को ईको जांच के लिए मेट्रोहॉसपिटल जबलपुर भेजा गया। यहां पर
राधिका का ऑपरेशन बिना किसी बाहरी खर्च के संपन्न हुआ। यह ऑपरेशन क्लोजर बाय
डिवाइस तकनीक के माध्यम से हुआ। दोनों ही माता-पिता कहते हैं कि हमारी बच्ची अब
बिल्कुल स्वस्थ्य है। बच्ची के पिता होने के नाते हम दोनों शासन-प्रशासन को एवं
आर.बी.एस.के. की टीम को धन्यवाद देते हैं।
No comments:
Post a Comment