मण्डला 11 जुलाई 2023
विश्व जनसंख्या स्थिरता माह का शुभारंभ शहरी प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया
कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2023 तक स्थिरता माह चलेगा। इस दौरान गर्भनिरोध के अस्थाई
साधनों का वितरण एवं स्थाई साधन पुरूषों के लिए एन.एस.ब्ही., महिला नसबंदी शिविर लगाकर किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम
में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 डी.के. मरकाम, प्रभारी डिप्टी मीडिया सुलोचना रजक, सपना साहू, इन्द्रारावत स्टापनर्स, एच.डी. मोंगरे, सुपरवाईजर स्टाफ आशीष
तिवारी, ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment