युवक की बैखौफ कर दी गई निर्मम हत्या अपराधी कानून व्यवस्था बेख़ौफ़... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 14, 2023

युवक की बैखौफ कर दी गई निर्मम हत्या अपराधी कानून व्यवस्था बेख़ौफ़...


रेवांचल टाईम्स - इन दिनों प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और अपराधियों में भय खत्म हो चुका है और आये दिन अपराध बढ़ रहे है, वही बीते दिन गुरुवार  दोपहर की सबसे बड़ी खबर ,

खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में फैल गई सनसनी, गाडरवारा स्थानीय निरंजन वार्ड में निवासरत  सेन समाज का 20 बर्षीय युवक विवेक श्रीवास जो गाडरवारा की एक मोबाइल दुकान पर कार्य करता था गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास शक्कर नदी होते हुए अपने घर से दुकान तरफ जा रहा था । 

तभी कुछ अज्ञात हमलाबरो द्वारा शक्कर नदी पुल के बीचोबीच  चाकू  और  अन्य धारदार हथियार से हमला करते हुए बुरी तरह से युवक को घायल कर दिया

आसपास के लोगों ने देखा कि युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने चेकप के दौरान

उसे मृत घोषित कर दिया । इसके पहले सेन जागृति संघ के सभी सदस्य सामाजिक लोग एवं अन्य लोगों ने पुल पर ही इस बड़े हत्या कांड को लेकर चक्का जाम कर दिया था 

पुलिस की समझाइश के बाद लोग जाम से हटे

.सेन जागृति संघ के सभी सदस्य एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शासकीय अस्पताल में पहुचे। युवक का पीएम होने के बाद शव परिजनों सब सौंप दिया गया। गाडरवारा में इस तरह की बड़ी घटना यह बताती है कि गाडरवारा पहले जैसा नहीं रहा यहां कि यह सबसे बड़ी घटना है । और इसके पहले भी हो चुकी हैं

 दूसरी ओर ऐसा लगता है कि नगर में गुंडा तत्वो का राज अब पूरी तरह से हावी हो रहा है और गुंडा तत्वों को पुलिस का खौफ भी नहीं रहा।

  इस बड़े मामले में पुलिसअधिकारियों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का विश्वास दिलाया है ।

No comments:

Post a Comment