सरपंच सचिवों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर वितरित की गई पोषण आहार सामग्री - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 14, 2023

सरपंच सचिवों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर वितरित की गई पोषण आहार सामग्री


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आज दिनांक 14.07.2023 को विकास खंड बीजाडांडी में जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर बीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार परधान के निदेशन में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा निक्षय पोषण दिवस का आयोजन जनपद सभा कक्ष में किया गया पर्व में प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक बीजाडांडी के ग्राम पचायत सरपंच एवं सचिव द्वारा निक्षय मित्र बनने के लिये तैयार हुयें आज के कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति करिश्मा राजेन्द्र पुट्टा उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत इंस्पेक्टर पन्द्रों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहें। निक्षय मित्र के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमति करिश्मा राजेन्द्र पुट्टा एवं पंचायत इन्सपेक्टर ने मरीजों को गोद लिया प्रदेश में टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा लोगों से आहवान किया गया हे कि जो भी गांव में टीबी के रोगी है उन्हें गोद लेकर सक्षम व्यक्तियों को पोषण आहार सामग्री लेकर वितरित कर उनकी मदत करें इसी कड़ी में विकास खंड बीजाडांडी के अंतर्गत जिला क्षय अधिकारी एंव पिरामल स्वास्थ्य टीम के संयुक्त प्रयास से 30 टीबी मरीजों को पोषण फूड बास्केट वितरित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों ने बढ़ चढ़ का भाग लिया जनपद अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बताया गया कि आगे भी इस कार्यक्रम को निरंतर किया जावेगा ताकि विकास खंड बीजाडांडी के समस्त मरीजों को अतिरिक्त फूड बास्केट का लाभ दिया जा सके पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार सिंगौर ने बताया कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से 55 मरीजों की सूची प्राप्त हुई है जिसमें से 30 मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया है शेष मरीजों को जल्द ही इसका लाभ दिया जावेगा। पिरामल स्वास्थ्य से रमेश परस्ते ने बताया कि जो फूड बास्केट दिया गया है वह संबंधित मरीज को लगातार 6 माह तक दिया जावेगा एवं उपस्थित लोगों को निक्षय मित्र बनकर मरीजों की मदत करने के लिये कहा गया।

No comments:

Post a Comment