शिक्षकविहीन शालाओं में लें अतिशेष शिक्षकों की सेवाएँ - श्री कुलस्ते - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, July 5, 2023

शिक्षकविहीन शालाओं में लें अतिशेष शिक्षकों की सेवाएँ - श्री कुलस्ते

 



समीक्षा बैठक में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने दिए निर्देश

 

मंडला 5 जुलाई 2023

                केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्हांेने निर्देशित किया कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। शाला भवनों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। भवनविहीन स्कूलों में भवन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजें। श्री कुलस्ते ने निर्देशित किया कि अतिशेष शिक्षकों की सेवाएं शिक्षकविहीन एवं एक शिक्षकीय शालाओं में लेना सुनिश्चित करें।

                केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करें। संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर सुनिश्चित करें कि कोई भी ग्राम योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों के दौरान सड़कों में हुई टूट-फूट की समुचित गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराएं। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने हालोन परियोजना की कमजोर प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों की समीक्षा के दौरान श्री कुलस्ते ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्हांेने कहा कि ट्राँसफार्मर, खम्भे एवं तार आदि की जांच कराएं तथा आवश्यकतानुसार उन्हें सुधारने अथवा बदलने की कार्यवाही करें। कार्यों में स्थानीय श्रमिकों का भी नियोजन सुनिश्चित करें। श्री कुलस्ते ने निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाएं। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के तहत असफल खातों को जल्द ठीक कराएं। बैठक में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार, धारणाधिकार, खनिज, जनजातीय कार्यविभाग आदि से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment