दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिला मुख्यालय पुलिस लाइन स्थित नगर एवं ग्राम रक्षा समिति जिला कार्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदस्यों ने उत्साह के साथ केक काटकर खुशियां बांटी।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है,कि सोमवार 3 जुलाई को नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य एवं पदाधिकारी गण कुंभ स्थल मंडला और समिति कार्यालय सिविल लाइन मंडला में वृक्षारोपण कर समाज को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिए। साथ ही समिति कार्यालय में केक काटकर गुरु पूर्णिमा को उत्सव के रूप में पहली बार मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से समाज सेवी पी.डी.खैरवार,
जिला कमांडिंग ऑफिसर किशोर कुमार यादव,जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, आशीष चौधरी,सचिव चितरंजन प्रसाद तिवारी,नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य रूपम नामदेव,आदर्श वैष्णव,आकाश उईके, सहजान परस्ते थाना मुख्य रक्षक निवास,हरलाल कन्हरिया सहित बड़ी संख्या में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण और नागरिक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment