डीएसएस मध्यप्रदेश के पौधारोपण महाअभियान के 58 वाँ रविवार में सामिल हुए इंजिनियर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

डीएसएस मध्यप्रदेश के पौधारोपण महाअभियान के 58 वाँ रविवार में सामिल हुए इंजिनियर


दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी शहपुरा:- धारा सरस्वति शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (डीएसएस मध्यप्रदेश) पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन करने के दिशा में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।पर्यावरण का संरक्षण अच्छे से हो सके और लोग जागरूक होवे इस आशय से समिति पौधारोपण महाअभियान चलाकर लगातार हर रविवार पौधारोपण कर रही है साथ ही  विषेश अवसर जैसे जन्म दिवस, सालगिरह, पावन त्यौहार पर शुभ-जीवन मिशन चलाकर पौधारोपण कर रही है ।

जून का माह शुरुवाती बारिश के आगमन का समय होता है मौसम शरद-गरम सा होता है इस बीच पौधारोपण किया जाता है तो पौधे  तेजी से वृध्दि करते है, यह समय पौधे लगाने का अनुकूल समय है आज पौधारोपण महाअभियान के 58 वाँ रविवार में इंजिनियर देवेंद्र साहू  ग्राम करौंदी में फलदार अमरूद के पौधे का रोपण किया गया ।इस कार्यक्रम में पटवारी सोहन साहू, टीम डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू सहित अनेक किसान उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment