लोक निर्माण विभाग की जम कर किया जा रहा भ्रष्टाचार पहली बारिश में ही जगह जगह से बह गई रिन्यूवल की सड़कें चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 4, 2023

लोक निर्माण विभाग की जम कर किया जा रहा भ्रष्टाचार पहली बारिश में ही जगह जगह से बह गई रिन्यूवल की सड़कें चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट....




रेवांचल टाईम्स - मंडला, लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिले में नई सड़के पुरानी सड़कों का मरम्मत कार्य (रिन्यूवल) का कार्य जोरो पर है। विभाग के ठेकेदारो के द्वारा एक तरफ से सड़क के ऊपर सड़क बना रहे है मरम्मत कार्य कर उन्हें रिन्यूवल कर रहे है। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की साठगांठ कर सड़को में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिसका जीत जगता उदाहरण देखने को किये गए में दिखाई पड़ रहे है। सड़क बनते देर ही नही हुई और बारिश ने इनके द्वारा किये कार्यो की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी जो सड़को का मरम्मत कार्य किया गया वह सड़क मरम्मत कार्य के पहले चलने लायक थी पर जब से इन सड़कों का मरम्मत कार्य हुआ मरम्मत कार्य मे उपयोग हुए गिट्टी बारिस का पानी पड़ते ही विभाग और ठेकेदार के द्वारा बनाई गई सड़क में पानी फिर गया और बारिश के कारण वह सड़क जगह जगह से बह गई और भी पहले से ज्यादा गड्ढे दिखने लगे।



     वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग से पालीटेक्निक तक सड़क का लोक निर्माण विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य सड़क रिन्यूवल कार्य किये महीना भी नही बिता की नई बनी सड़क जगह जगह से बारिश के पानी से बह गई और लोगो को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा वही लोगो की माने तो इस सड़क रिन्यूवल कार्य मे जम के घूसखोरी और घटिया मेटेरियल का उपयोग किया किया गया निर्माण कार्यों में घूसखोरी के चलते निर्माण कार्यो में गुणवत्ता कैसे आ सकती है वही इस सड़क को जिले के ही नामी ग्रामी ठेकेदार द्वारा बनाया जा रहा जो जिले के बड़े बड़े पुल पुलिया के निर्माण और प्रधानमंत्री सड़कों में कार्य किया पर उन सड़को की गुणवत्ता होती है पर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयो तो सरकारी धन और जनता के पैसों में खुली लूट मचा रखी है।

        वही सूत्रों से जानकारी प्राप्त के अनुसार लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुरवा से झूला पुल तक जो सी सी सड़क बनाई जा रही है वह भी गुणवत्ता विहीन है और उस सड़क में भी गुणवत्ता की कमी है वही जांच रिपोर्ट में जो सड़क की स्टेन्थ होनी चाहिए वह नही आ पाई है तो करोड़ों से बन रही सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पर किसी को क्या ठेकेदार सड़क बना कर अपना विभाग से पैसे लेकर आगे बढ़ेगा और ठेकेदार से जो रिश्वत विभाग को मिली है उससे विभाग के अधिकारियों का घर की तरक़्क़ी में चार चांद लग जाएंगे और जनता को नई सड़क मिली वह कुछ दिनों बाद गड्डो में तब्दील हो जाऐगी क्योंकि निर्माण कार्यों में जिन जिम्मेदारो को जिम्मेदारी दी थी वह अपने निजी स्वार्थ के चलते विकास कार्यो की बली चढ़ा दी।

No comments:

Post a Comment