ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस की कार्यवाही, दो आरोपियों से स्मैक और गांजा बरामद आरोपी गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 4, 2023

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस की कार्यवाही, दो आरोपियों से स्मैक और गांजा बरामद आरोपी गिरफ्तार

 

रेवांचल टाईम्स - मंडला कोतवाली पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के व्यापार में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है।

      वही जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली को सूचना मिली की राहुल बंजारा नाम का व्यक्ति एवं एक महिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखे हैं। मुखबिर सूचना के आधार पर दो आरोपी राहुल बंजारा निवासी तिलक वार्ड जिला मंडला से करीब 10 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) अवैध मादक पदार्थ कीमती करीबन ₹20000 नगदी 15125 कुल मशरूका ₹35,125 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, इसी प्रकार महिला आरोपी के कब्जे से करीब डेढ़ किलो अवैध मादक गांजा कीमती करीबन ₹15000 एवं नगदी ₹20110 कुल मशरूका ₹35110 जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपियों से कुल मशरूका 70,000 से अधिक का जप्त कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा कहां से एवं किस से लाए थे के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है आरोप के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में पृथक पृथक अपराध क्रमांक 446/ 2023 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट, 2. अपराध क्रमांक- 447/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गए है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। 


आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय करने के संबंध में एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन , नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु  “आपरेशन क्लीन स्वीप“ लॉन्च किया गया है। अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा  नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 75876 44166  जारी किया गया। उक्त नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकेगी।


उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, कामेश धूमकेती , प्रीति वर्मा, सउनि भुवनेश्वर बामनकर  मनोज मिश्रा, आरक्षक अमित गरयार, मानसिंह परस्ते, जफर खान, आशीष, सुंदर भलावी ,हन्नु  मार्को, पुनीत जंघेला , नरेंद्र, संतराम, योगेश, नंदकिशोर महिला आरक्षक राखी बघेल, इशिका चौधरी चालक आरक्षक बृजेश द्वारा की गई ।

No comments:

Post a Comment