कृषि विभाग के अधिकारी करते है। दिखावे की कार्यवाही नेता मंत्री के फोन आते ही बंद कर देते है। दुकानदारों में कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

कृषि विभाग के अधिकारी करते है। दिखावे की कार्यवाही नेता मंत्री के फोन आते ही बंद कर देते है। दुकानदारों में कार्यवाही




जिले में धड़ल्ले से बिक रहे अमानक खाद-बीज कर्षि विभाग बना मूक दर्शक 

रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में इन दिनों किसान खरीफ की फसल के लिए खाद- बीज की खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन दुकानों में जो बीज बिक रहे हैं वे मानक है या अमानक इसकी कोई गारंटी नहीं है कृषि विभाग के अधिकारी दुकानों में जाकर जांच नहीं कर रहे हैं। इससे किसान भ्रमित नजर आ रहे हैं कि कौन सा बीच मानक है और कौन सा अमानक । आखिर कैसे और कहां से अमानक बीज दुकानों तक पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में अमानक बीज किसानों द्वारा जानकारी के अभाव में खरीदा भी जा रहा है। बाद में इस अमानक बीज से जो किसानों को नुकसान होगा इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार माने जाने चाहिए।


कृषि विभाग नैनपुर की टीम के द्वारा खाद बीज और कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण पाई गड़बड़ी

नैनपुर और निवारी में खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ था। क्योंकि नैनपुर में खाद बीज विक्रेता बिना पंजीयन के शासन की आंख में धूल जनता को जमकर लूट रहे है।मगर प्रशासन की अनदेखी के चलते खाद बीज विक्रतायो के हौसले बुलंद हो चुके जिसके कारण प्रशासन और कृषि विभाग के निरीक्षण के दौरान अधिकतर खाद विक्रेताओं के यहां खाद का रखरखाव नियमानुसार नहीं पाया गया इसी निरीक्षण के दौरान भारत कृषि केंद्र निवारी का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई और यह पाया गया की दुकानदार के द्वारा बिना बीज लाइसेंस के अलग अलग प्रकार के बीजों का विक्रय किया जा रहा था अतः विभाग द्वारा उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार दुकान को तत्काल बंद कराया गया। वही जानकारी के अनुसार भारत कृषि केंद्र निवारी के द्वारा भारी मात्रा में दवाई और बीज का विक्रय किया गया है। और राजस्व की हानि पहुंचाई गई है। जबकि भारत कृषि केंद्र का पंजीयन समाप्त हो चुका था। और दस्तावेजी गड़बड़ी पाई गई है।



कृषि विभाग के अधिकारी करते है। दिखावे की कार्यवाही 

नैनपुर कृषि विभाग द्वारा कभी कभार दिखावे के लिए कार्यवाही की जाकर अपनी पीठ थपथपा ली जाती है। औचक निरीक्षण के दौरान भारत कृषि केंद्र निवारी का निरीक्षण किया दुकान के द्वारा बिना देयक के बीज बेचने पर बीज अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन किए जाने पर दुकान और आगामी आदेश तक बीज विक्रय करने हेतु प्रतिबंधित किया गया। मगर दुकान ने ऐसा फोन घुमाया की जिसमे कृषि विभाग अधिकारी उनकी अव भगत करते नजर आ रहें है। वही रविवार के दिन कृषि विभाग के सहायक संचालक आर. डी. जाटव  और अन्य कर्मचारी नैनपुर में भारत कृषि केंद्र के संचालक से भेट करते नजर आए। वही सवाल खड़ा होता है। जबकि किसान अगर विभाग को शिकायत कर्ता है। जिले के अधिकारी रविवार का हवाला देते है। और कार्यवाही करने बचाते नजर आते है। जिसके कारण किसानों में विभाग प्रति नाराजगी देखी जा सकती है। वही जब कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही गई तो जवाब देने से बचते नजर आएं और फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ जिससे साफ होता है। वही सवाल खड़ा होता है। की कृषि विभाग के अधिकारी सिर्फ वसूली और खानापूर्ति  के लिऐ कार्यवाही तो नही करते है।

No comments:

Post a Comment