जनपद और ग्राम पंचायत के आश्वासन के बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य जिम्मेदार मौन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 10, 2023

जनपद और ग्राम पंचायत के आश्वासन के बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य जिम्मेदार मौन...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की नारायणगंज जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पड़रिया के क्षेत्र में आने वाला नाला का निर्माण अभी भी शुरू नहीं किया गया है जो कि अब पूरे मानसून लोगों और राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना रहेगा लेकिन जनपद और ग्राम पंचायत के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है।


मामला है नारायणगंज नगर के मुख्य बस स्टैंड के पास का जहां एक कच्चा नाला रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जनपद पंचायत द्वारा यह नाले का पक्का निर्माण कार्य कई महीनों पहले ही स्वीकृत कर दिया गया था परन्तु ग्राम पंचायत की उदासीन कार्यप्रणाली के चलते स्थिति जस कि तस बनी हुई है जिसपर आला अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित नहीं हो पा रहा है।


181 पर हो चुकी है शिकायतें, फिर भी प्रशासन खामोश... 

जब नाले के पक्के निर्माण कार्य अथवा साफ सफाई  पर ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो रहवासियों द्वारा नाले की साफ सफाई और पक्के निमार्ण हेतु मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है जबकि कलेक्टर के सख्त निर्देश है कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए , परंतु  नारायणगंज प्रशासन कलेक्टर के आदेश को भी नजरंदाज करता नजर आ रहा है।


पूरे नगर की नालियों का पानी इसी नाले में, फिर भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं...

नारायणगंज नगर की कालोनियों से निकलने वाली छोटी बड़ी नालियों का गंदा पानी इसी नाले के द्वारा नारायणगंज से बाहर निकाला जाता है जो कि अब चोक पड़ा हुआ है जिसके कारण नाले का पानी लोगों के खेत और मकान के सामने भर रहा है।

No comments:

Post a Comment