निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 10, 2023

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन





दैनिक रेवांचल टाइल्स मंडला। हर्ष क्लीनिक नैनपुर के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव गांव जाकर किया जा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को तापसी आश्रम पद्मी चौराहा खरदेवरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की भीड उमड़ती दिखी। एम.बी.बी.एस. (एम.डी.) शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र वरकड़े बी.ए.एम.एस., एम.ए. (महिला चिकित्सक) डॉ. अनु बर्मन द्वारा जुखाम, आंख आना, दाद, शुगर, बीपी, गैस, लकवा, थायराइड, आदि सभी प्रकार की बीमारियों के लगभग 70-80  मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया। ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहे थे। वैसे मरीजों के लिए यह निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित हो रही है। डॉ. सुरेन्द्र वरकड़े ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वजह से लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं, जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है। कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए हर्ष क्लिनिक नैनपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा लम्बे समय से किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment