अ.भा.वि.प. इकाई नैनपुर का साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, July 12, 2023

अ.भा.वि.प. इकाई नैनपुर का साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न



दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक सप्ताह पूर्व से ही साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजन नैनपुर नगर में किया गया। जिसमे संगोष्ठी,भाषण,निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता शामिल हैं। नगर के सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम बारी बारी से चलाया गया। 9 जुलाई स्थापना पर नैनपुर थाना परिसर पर वृक्षारोपण किया गया। 

स्थापना काल से विद्यार्थी परिषद शिक्षक एवं छात्र दोनों का एक ऐसा संगठन है जो हमेशा से ही छात्रों के हित में आवाज उठाता है। छात्र और शिक्षक दोनों ही मिलकर संगठन में कार्य करते हैं एवं समाज का कल्याण करते हैं। इस कड़ी में आज अ.भा.वि.प. नगर नैनपुर इकाई द्वारा 9 जुलाई स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्य्रकम के अंतिम दिन पर सरस्वती विद्यालय नैनपुर में वास्तिवक भारत की पहचान विषय पर संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड नैनपुर शारीरिक प्रमुख मथुरा प्रसाद एवं सरस्वती विद्यालय प्राचार्य प्यारे लाल साहू उपस्थित रहे। जिसमे मथुरा प्रसाद द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र छात्र संगठन है जो राष्ट्र हित में लगातार 75 वर्ष से कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। इस वर्ष 75वी वर्षगांठ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्यता के साथ  विद्यार्थी परिषद ने स्थापना दिवस मनाया विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही विधार्थी हित में कार्य कर रहा है। विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता ने आज़ादी के पश्चात भरतीय संस्कृति को सहजने के लिए एवं राष्ट्र के पुननिर्माण के लिए अपना बलिदान दिया। लगातार 75 वर्ष से छात्रों के द्वारा चलाया जा रहा ये संगठन जिसमें राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव है ऐसे संगठन से प्रत्येक छात्र एवं विद्यार्थी को जुड़ कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में सहभागी बनना चाहए।

No comments:

Post a Comment