ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बिछिया पुलिस की कार्यवाही 2 किलो 200 ग्राम आरोपी के कब्जे से जब किया गांजा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, July 12, 2023

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बिछिया पुलिस की कार्यवाही 2 किलो 200 ग्राम आरोपी के कब्जे से जब किया गांजा


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बिछिया  पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन , नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु  “आपरेशन क्लीन स्वीप“ लॉन्च किया गया है। अभियान के तहत सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को ड्रग्स की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों पर  कार्यवाही करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं 

 घटना का विवरण  दिनांक 11/07/23 को बिछिया पुलिस को सूचना मिली की शिवकुमार महदोले नाम का व्यक्ति  अवैध मादक पदार्थ  गांजा अवैध रूप से विक्रय करने हेतु सिझोरा राजो रोड पर खड़ा हैं। मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह बल के मौके पर दबिश दी गई आरोपी आरोपी शिवकुमार पिता देवी प्रसाद ग्राम सिझोरा थाना बिछिया जिला मंडला के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 35000 ₹ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, थाना बिछिया  में  अपराध क्रमांक 280 / 2023 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट, तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया बाद कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेश पर ,आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी खेमसिंह पेंद्रो  उप निरीक्षक एस एस रामटेकक्रर,बबीता पहाड़े स.उपनिरीक्षक हुकुमचंद उईके ,प्रधान आरक्षक जय पांडे उपेंद्र यादव ,आरक्षक अरविंद बर्मन हेमंत शिव,महेंद्र का विशेष योगदान रहा

No comments:

Post a Comment