रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की तहसील बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत ओरई में डॉ विजय आनंद मरावी निवासी भुआ बिछिया के सानिध्य में लगातार निःशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत ओरई के अतिरिक्त आसपास की सभी ग्राम पंचायतों के नेत्र रोगियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी आंखों की जांच व उपचार का लाभ प्राप्त किया। शिविर में 93 नेत्र रोगियों ने हिस्सा लेकर अपनी आंखों की जांच करवाई, जिसमें 16 नेत्र रोगी ऑपरेशन की स्थिति में पाए गए । उन्हे उपचार हेतु बस द्वारा निःशुल्क जबलपुर रवाना कराया गया, जहां पर डॉ विजय आनंद मरावी एवम उनकी टीम द्वारा जबलपुर पहुंचने वाले नेत्र रोगियों का सफल उपचार कराकर यथास्थान ग्राम पंचायत प्रांगण ओरई में पहुंचाया जाएगा। इस तरह पिछड़े एवम दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव या कमी है, डॉ विजय आनंद मरावी एवम उनकी टीम द्वारा उन अभावग्रस्त स्थानों पर पहुंचने का लगातार प्रयास कर ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि वहां निःशुल्क नेत्र शिविरों के माध्यम में हरसंभव उपचार की सुविधा दी जा सके। डॉ विजय आनंद मरावी के माध्यम से ग्राम पंचायत ओरई में आयोजित उक्त नेत्र शिविर कार्यक्रम में उनकी टीम के सदस्य विनोद विश्वकर्मा, सोनू पाल, पत्रकार बंधु तथा सहयोगी रूप में विवेक नामदेव, सौरभ नंदा, मनीष चौरसिया, विवेक कुमार पाण्डेय, राजेश उईके, ग्राम पंचायत ओरई के सरपंच अजय कुशराम एवम समस्त पंचायत स्टॉफ उपस्थित रहे।
Wednesday, July 12, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
भुआ बिछिया के सानिध्य में लगातार निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ औराई में सफल आयोजन...
भुआ बिछिया के सानिध्य में लगातार निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ औराई में सफल आयोजन...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment