बाइक से गिरी महिला की इलाज के दौरान मौत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

बाइक से गिरी महिला की इलाज के दौरान मौत


दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- थानांतर्गत बीते गुरुवार को   बाइक मे सवार होकर अपने ग्रह ग्राम  सिंगारसत्ती जा रही एक महिला नगर के परडिया डोंगरी तिराहे के समीप अचानक फिसलकर बाइक से गिरकर् चोटिल हो गई थी  सिर पर गंभीर चोट आने के कारण  महिला को बेहोसी की हालत मे जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया था जहा महिला ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया ।जिसकी रिपोर्ट  मृतक महिला के पति ने बजाग थाने आकर दर्ज कराई।घटना के सम्बन्ध मे   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजना बाई पति अनिल नंदा उम्र 30 बर्ष,निवासी सिंगारसत्ती गुरुवार को बजाग की सप्ताहिक बाजार आई हुई थी घर वापसी के समय गांव का शिवचरण धुर्वे रास्ते मे मिल गया जिसकी बाइक क्रमांक एम पी 52 एम बी 0985 मे महिला सवार होकर घर जा रही थी तभी रास्ते मे  परडिया      डोंगरी मे महिला बाइक से गिर गई।जिसे बजाग इलाज हेतु अस्पताल लाया गया जहा से उसे जिला अस्पताल डिंडोरी रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर बाइक चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने तथा बिभिन्न धाराओं 279,337,304 के तहत मामला क़ायम कर विवेचना मे लिया है

No comments:

Post a Comment